Dungarpur News: चौरासी थाना क्षेत्र के विकास नगर गांव में एक महिला की कुएं में डूबने से मौत हो गई। महिला कुएं पर पानी लेने गई थी।
उसी दौरान पैर फिसलने से हादसा हो गया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
चौरासी थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि विकास नगर गांव निवासी कल्पना कटारा घर के पास ही कुएं पर पानी लेने गई थी। इस दौरान कुएं से पानी निकालते समय कल्पना का पैर अचानक फिसल गया।
इससे कल्पना कुएं में गिर गई। कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद लोग इकट्ठे हो गए। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुएं में तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया।
वहीं, शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।