सागवाड़ा। डूंगरपुर-बांसवाड़ा मुख्य सड़क मार्ग के बीच में स्थित डिवाइडर में लगे पौधों की सुरक्षा के लिए बनाई गई लोहे की जाली अब खतरा बनती जा रही है। जानकारी के अनुसार, डिवाइडर पर लगाई गई लोहे की जाली टूटकर करीब एक फीट तक बाहर निकल आई है, जिससे सड़क पर चलने वाले लाखों वाहनों को दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
हर दिन इस मार्ग से हजारों दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहन गुजरते हैं। जाली के सड़क की ओर निकले हिस्से के कारण वाहन टकरा सकते हैं, जिससे गंभीर हादसे हो सकते हैं। हैरानी की बात यह है कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन पालिका विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
लोगो ने प्रशासन से इस समस्या की ओर ध्यान देने और शीघ्र मरम्मत की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले ही इसे सुधारा जा सके।

Related Posts:
दुबई मे 40 लाख रूपये धोखाधड़ी से हड़पने वाले अभियुक्त को इंदौर एयर पोर्ट से किया गिरफ्तार, सागवाड़ा ...
रक्षाबंधन को लेकर रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानें, इस बार भद्रा का साया नहीं, पूरे दिन बांधी जा सक...
सागवाड़ा उपखण्ड के गावों में रह रहे अनाधिकृत बाहरी लोगों पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, एसडीएम को सौंपा...
लोहारिया सागवाड़ा नगर का सबसे बड़ा तालाब : 116.13 बीघा में फैला हुआ है, लेकिन किनारों की सफाई की जरू...
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!
		
					
		