तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े 2 लोगों को टक्कर मारी, एक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में

Sabla News : साबला के पास निठाऊआ थाना क्षेत्र में बीती रात दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। इस दौरान दूसरा बाइक सवार मौके से ही फरार हो गया। जानकारी के अनुसार वरवासा जागीर निवासी 21वर्षीय भरत पुत्र रामलाल मीणा गुरुवार रात अपने जीजा रमेश की बाइक लेकर अपने घर जाने के लिए निकला था।

भरत मीणा रिछा से सायला वाले मार्ग पर लेम्बाता बजारिया तालाब के पास पहुंचा था कि वहां उसका परिचित थावरचंद रोड साइड में खड़ा मिल गया। जिसे देखकर वह साइड में रूककर बातें करने लगा। इस दौरान साबला की ओर से तेज गति से आई बाइक ने सड़क किनारे खड़े दोनों युवक को टक्कर मार दी।

और ये भी पढ़े :  चाकू से अपने साले पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी जीजा को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिससे दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। जहां से दोनों को राहगीरों ने साबला सीएचसी लेकर आया गया। जहां भरत को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को आसपुर मॉर्च्युरी में रखवाया गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

पुलिस ने भरत के पिता रामलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे घायल युवक थावरचंद को गंभीर हालत में सागवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया है।

और ये भी पढ़े : आसपुर में योग दिवस पर लोगों ने योगाभ्यास से दिया निरोग रहने का संदेश

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!