पत्नी को नहीं भेजने से नाराज होकर साले पर चाकू से वार कर किया था जानलेवा हमला
Dungarpur News : डूंगरपुर कोतवाली थाना पुलिस ने चाकू से अपने साले पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जीजा ने अपनी पत्नी को नहीं भेजने से नाराज होकर अपने साले पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसके घर से डिटेन किया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना सल्लोपाट जिला बांसवाड़ा में मारपीट, तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज है।
Dungarpur Crime News : डूंगरपुर कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि दिनांक 12 मई को प्रार्थी ललित पुत्र नारायण पदमात निवासी भंडारिया ने थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी जिसमें उसने बताया कि उसकी बहन कल्पना की शादी बांसवाड़ा जिले के डागल गाँव निवासी मोहनलाल पुत्र रामा गरासिया के साथ 18 नवंबर 2021 को कराई थी। शादी के बाद प्रार्थी के जीजा उसकी बहन के साथ आए दिन लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे इसलिए दिनांक 20 अप्रैल 2024 को प्रार्थी के जीजा व उसकी बहन कल्पना दोनों प्रार्थी के घर भंडारीया आए।
और ये भी पढ़े : तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े 2 लोगों को टक्कर मारी, एक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में
दिनांक 7 मई को प्रार्थी की बहन के साथ उसके जीजा ने मारपीट की जिस पर प्रार्थी के बड़े भाई नाथू ने उसके जीजा को समझाया जिस पर प्रार्थी का जीजा उसके बड़े भाई नाथू से नाराज हो गया। दिनांक 12 मई को प्रार्थी सुबह डूंगरपुर शहर में काम से आया हुआ था इस दौरान प्रार्थी के जीजा ने मौका पाकर उसके बड़े भाई नाथू को जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया तथा मौके से भाग गया। जिस पर परिजनों ने प्रार्थी के बड़े भाई नाथू को निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया, जहां वर्तमान में उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास का गंभीर अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम का गठन कर टीम द्वारा आरोपी के संभावित ठिकानों गुजरात के नरोडा व बांसवाड़ा जिले के डागल गाँव में लगातार दबिश दी। इसी दौरान मुखबीरी सूचना पर पुलिस ने आरोपी को 19 जून को गांव डागल जिला बांसवाड़ा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 4 जुलाई तक जैसी कर कारागृह में जमा कराया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहनलाल के खिलाफ पूर्व में थाना सल्लोपाट जिला बांसवाड़ा में मारपीट, तोड़फोड़ के विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज है।
और ये भी पढ़े : आसपुर में योग दिवस पर लोगों ने योगाभ्यास से दिया निरोग रहने का संदेश