Dungarpur News : अहमदाबाद (गुजरात) से डूंगरपुर आ रही एक निजी ट्रेवल्स की बस में सफर कर रहे एक यात्री की मौत हो गई। बस खलासी ने यात्री को अचेत अवस्था में देखकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली थाना के एसआई अमृतलाल ने बताया कि प्रिंस ट्रेवल्स की बस मेमनगर, अहमदाबाद से डूंगरपुर की ओर आ रही थी। बस में हथाई निवासी 56 वर्षीय छगन वालजी वर्मा भी सवार थे। डूंगरपुर पहुंचने पर खलासी ने टिकट की जांच के दौरान छगन को बेहोश पाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बस चालक ने तुरंत बस को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में डॉक्टरों ने छगन को मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी से नारायणलाल मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। परिजनों के पहुंचने पर रविवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।
					
		