डूंगरपुर में 50 लाख की चोरी का खुलासा: 6 महीने में धीरे-धीरे रकम उड़ाने वाली नौकरानी गिरफ्तार



डूंगरपुर के प्रगति नगर क्षेत्र में एक व्यापारी परिवार की नौकरानी ने सात महीनों की योजना के तहत घर से करीब 50 लाख रुपये की नकद राशि चोरी कर ली। इस मामले में पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी रिंकल को गिरफ्तार कर लिया है।

व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मां केसरवती गुप्ता ने बेटियों की शादी और व्यापारिक जरूरतों के लिए यह बड़ी राशि घर में जमा कर रखी थी। कुछ महीनों से उन्होंने नौकरानी रिंकल के रहन-सहन में असामान्य बदलाव देखे।

जब परिवार अहमदाबाद अपने नए फ्लैट के वास्तु पूजन के लिए गया था, उस समय घर की देखरेख रिंकल और उसकी बेटी के जिम्मे थी। इसी दौरान बड़ी रकम चोरी हुई।

ये वीडियो भी देखे

पुलिस जांच में सामने आया कि रिंकल माथुगामडा फला हमात, थाना सदर, डूंगरपुर की रहने वाली है। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया है। अब पुलिस चोरी की गई रकम की बरामदगी में जुटी हुई है और जांच जारी है कि पैसे कहां-कहां खर्च या छिपाए गए।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!