सागवाड़ा। मुंबई में रोजगारत एक युवक की घर लौटते समय बस में ही अचानक मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार रामलाल पुत्र वालजी पाटीदार निवासी गोवाड़ी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका पुत्र पुष्पेंद्र (38) पाटीदार पिछले 15 वर्षों से ससुराल वरसिंगपुर में मानजी पाटीदार की पुत्री संतोष के साथ शादी के बाद घर जमाई बनकर रह रहा था। उनके एक पुत्र व एक पुत्री भी हैं।
पुष्पेंद्र मुंबई में रोजगार करता था और 12 सितंबर को मुंबई से बस में बैठकर घर आ रहा था। शनिवार सुबह जब बस वरसिंगपुर पहुंची तो कंडक्टर ने उसे उतरने के लिए आवाज दी, लेकिन वह नहीं उठा। पास जाकर देखने पर कोई हलचल नहीं थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुष्पेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।