पालिका प्रशासन की बेरुखी से टूटा सागवाड़ा का दिल, नगर पालिका द्वारा रख रखाव का आभाव

सागवाड़ा। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर सौंदर्यकरण को लेकर स्टेच्यू, सर्कल और पौधारोपण तो किया लेकिन रखरखाव के नाम पर कोई काम नहीं किया जा रहा है।

नगर के नया बाजार मुख्य चौराहे पर दांडी यात्रा का स्टेच्यू लगाया जहां से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के हाथों से लकड़ी पिछले कई महीनों से गायब है वहीं नगर की सुंदरता को लेकर गमलेश्वर तालाब की पाल पर लाइट वाला आई लव सागवाड़ा लिखवाकर सेल्फी प्वाइंट बनाया तो पूरी तरह से टूटा फुटकर पालिका प्रशासन की कार्यशैली को बयां कर रहा।

sagwara nagar palika

इसी तरह डूंगरपुर रोड पर संचावत वाटिका के पास दोनों तरफ सुंदरता के लिए स्टैंड बनाकर प्लास्टिक के फूल सजाए गए जो महज कुछ ही दिनों में गायब हो गए।

sagwara nagar palika

गामोठवाड़ा रोड के कमोबेश हाल यह है कि डिवाइडर के बीच गमलों में पौधे  लगाए थे जहां अब सिर्फ गमले है वहीं। डिवाइडर भी जगह जगह टूटा पड़ा है। नगर की सुंदरता के लिए सरकारी धन के उपयोग कर काम तो किया लेकिन रख रखाव का काम नहीं होने से इस पर खर्च किए गया सरकारी धन व्यर्थ नजर आ रहा है।

sagwara nagar palika

पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते नगर की सुंदरता को बढ़ाने वाले सभी काम पालिका की उदासीनता को दर्शा रहे है।

sagwara nagar palika

 

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!