सागवाड़ा। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर सौंदर्यकरण को लेकर स्टेच्यू, सर्कल और पौधारोपण तो किया लेकिन रखरखाव के नाम पर कोई काम नहीं किया जा रहा है।
नगर के नया बाजार मुख्य चौराहे पर दांडी यात्रा का स्टेच्यू लगाया जहां से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के हाथों से लकड़ी पिछले कई महीनों से गायब है वहीं नगर की सुंदरता को लेकर गमलेश्वर तालाब की पाल पर लाइट वाला आई लव सागवाड़ा लिखवाकर सेल्फी प्वाइंट बनाया तो पूरी तरह से टूटा फुटकर पालिका प्रशासन की कार्यशैली को बयां कर रहा।
इसी तरह डूंगरपुर रोड पर संचावत वाटिका के पास दोनों तरफ सुंदरता के लिए स्टैंड बनाकर प्लास्टिक के फूल सजाए गए जो महज कुछ ही दिनों में गायब हो गए।
गामोठवाड़ा रोड के कमोबेश हाल यह है कि डिवाइडर के बीच गमलों में पौधे लगाए थे जहां अब सिर्फ गमले है वहीं। डिवाइडर भी जगह जगह टूटा पड़ा है। नगर की सुंदरता के लिए सरकारी धन के उपयोग कर काम तो किया लेकिन रख रखाव का काम नहीं होने से इस पर खर्च किए गया सरकारी धन व्यर्थ नजर आ रहा है।
पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते नगर की सुंदरता को बढ़ाने वाले सभी काम पालिका की उदासीनता को दर्शा रहे है।