शादी से ठीक पहले नेहा प्रजापत ने की आत्महत्या, पूर्व प्रेमी गिरफ्तार – मानसिक प्रताड़ना बनी मौत की वजह



सागवाड़ा/सरोदा क्षेत्र में 19 अप्रैल को एक दुखद घटना घटी, जब नेहा प्रजापत नामक युवती ने अपनी शादी के दिन कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। यह आत्मघाती कदम उसने मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उठाया, जिसके लिए उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थानाधिकारी भुवनेश चौहा ने बताया  शिवराजपुर निवासी नारायणलाल प्रजापत की बेटी स्नेहा उर्फ नेहा की उसी दिन शादी थी। सुबह के समय गांव के एक युवक को कुएं के पास किसी मोबाइल की घंटी सुनाई दी। मोबाइल नेहा का निकला, और पास जाकर देखा गया तो उसका शव कुएं में मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। कई सामाजिक संगठनों ने एसडीएम और कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। एसपी मोनिका सेन के आदेश पर एक विशेष जांच टीम बनाई गई, जिसमें साइबर सेल की भी सहायता ली गई।

ये वीडियो भी देखे

जांच में पता चला कि सुरजगांव निवासी मनोज चौबिसा (41), नेहा का पूर्व प्रेमी था। नेहा की शादी तय होने के बाद उसने उससे संपर्क तोड़ लिया था, लेकिन मनोज के पास कुछ निजी फोटो और वीडियो थे। वह इन्हें वायरल करने की धमकी देकर नेहा को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।

युवती इस दबाव को सहन नहीं कर सकी और मानसिक तनाव में आकर कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह घटना समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि डिजिटल माध्यमों का दुरुपयोग किस हद तक किसी की ज़िंदगी पर असर डाल सकता है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!