आंतरी गांव में सब्जी का ठेला लगाने वाले युवक का अपहरण



सागवाड़ा/वरदा थाना क्षेत्र के आंतरी गांव में शुक्रवार शाम को एक सब्जी का ठेला लगाने वाले युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। बोलेरो में आए 6 बदमाशों ने जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। उसके साथ मारपीट की और देर रात 50 किमी दूर गैंजी कलाल घाटा पर फेंककर फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

आंतरी फला जालरी निवासी विपिन पुत्र मोतीलाल डामोर अपनी मां के साथ आंतरी गांव में सब्जी का ठेला करता है। शुक्रवार शाम को वह सब्जी के ठेले पर था। उसी समय एक बोलेरो गाड़ी लेकर 6 बदमाश आए। उन्होंने इशारा कर विपिन को अपने पास बुलाया। जैसे ही विपिन उनके पास पहुंचा, बदमाशों ने उसे जबरदस्ती पकड़कर गाड़ी में डाला और मोडी माता रोड की तरफ फरार हाे गए।

वारदात की सूचना मिलने पर आंतरी चौकी के हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार ने अपनी निजी कार से बदमाशों का पीछा किया। वहीं, वरदा थाना पुलिस ने भी नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर रात बदमाश विपिन को गेंजी कलाल घाटा आर फेंककर भाग गए। हेड कॉन्स्टेबल संतोष उसे लेकर वरदा थाने पहुंचे। जहां पीड़ित ने घटनाक्रम बताया।

ये वीडियो भी देखे

पीड़ित ने बताया की वह एक बदमाश को थोड़ा सा जानता है। दूसरे बदमाशों के बारे में पता नहीं है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!