Dungarpur News : डूंगरपुर के गेपसागर की पाल पर स्थित एक गारमेंट की दुकान पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। ब्याज पर दिए पैसे वसूली के लिए आए बिजली निगम के एक कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान में तोड़फोड़ की और फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित गारमेंट शॉप के मालिक भावेश श्रीमाल ने बताया कि उसे लोन के लिए आवेदन करना था। उसकी प्रोसेसिंग फीस के लिए उसने बिजली निगम के कार्मिक मंजीत सिंह उर्फ मनी से 29 अप्रैल को 5 हजार रुपए ब्याज पर उधार लिए थे। इसके बाद जून महीने के पहले सप्ताह में भावेश ने मंजीत उर्फ मनी को 3 हजार रुपए दे दिए थे, लेकिन मंजीत ने 3 हजार रुपए ब्याज के मानते हुए उससे 5 हजार की वसूली जारी रखी।
शुक्रवार को मंजीत अपने साथी रामपुर निवासी दिनेश और एक अन्य व्यक्ति के साथ उसकी दुकान पर आया। अपने साथियों के साथ पैसों की वसूली को लेकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसने दुकान के कांच तोड़ दिए। भावेश के साथ मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़ित ने कोतवाली थाने में बिजली निगम के कार्मिक मंजीत सहित 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।