डूंगरपुर/रामसागड़ा थाना क्षेत्र के लोडवाड़ा गांव में युवक ने नौकरी नहीं मिलने से तनाव में आकर पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रामसागड़ा पुलिस ने शव को परिजनों की मदद से जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
शनिवार सुबह मृतक युवक के पिता लोडवाड़ा निवासी रूपसी पुत्र कडूवा खराड़ी ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी भूरकी ने फोन कर बताया कि उसके बड़े बेटे प्रकाश खराड़ी का शव खेत में पेड़ के फंदे से लटका हुआ है।
शव को नीचे उताकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। पिता रूपसी ने बताया कि उसका बेटा डूंगरपुर कॉलेज में पढ़ाई करता था। रोजगार नहीं मिलने से वह मानसिक रूप से तनाव में था। इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
