डूंगरपुर/रामसागड़ा थाना क्षेत्र के लोडवाड़ा वजेला फला गांव में एक युवक ने शादी का रिश्ता टूट जाने से पेड़ पर शर्ट का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उताकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक युवक के पिता देवा डामोर ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसका लडका मनोज उर्फ मनीष डामोर कुछ दिन पहले गुजरात से मजदूरी कर घर लौटा था।
कुछ दिन पहले मनपुर गांव से कमलाशंकर डामोर और उसके परिवार के लोग मनोज का रिश्ता देखने आए थे। बाद में उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। इससे मनोज मानसिक तनाव में था। इसी कारण उसने शनिवार को नीम के पेड़ पर शर्ट का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related Posts:
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!
		
					
		