डूंगरपुर/जिले में सहारा, संजीविनी, आदर्श को-ऑपरेटिव सोसाइटी सहित अन्य संस्थाओं के धन को दुगुना कर लोगों से ठगी के मामले में पीड़ित परिवारों ने शुक्रवार को सीमलवाड़ा एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बड्स एक्ट 2019 के तहत राशि का जल्द भुगतान करने की मांग की है।
डूंगरपुर जिले में जमा राशि को दुगुना करने का लालच देने वाली विभिन्न संस्थाओं से ठगी का शिकार हुए पीड़ित परिवार के लोग शुक्रवार को सीमलवाड़ा एसडीएम ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए। पीड़ित परिवारों ने बड्स एक्ट 2019 के तहत आवेदन करने के बावजूद अभी तक राशि का भुगतान नहीं होने पर प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवारों ने बताया की डूंगरपुर जिले में सहारा, संजीविनी, आदर्श को-ऑपरेटिव सोसाइटी सहित अन्य संस्थाओं ने धन को दुगुना करने का लालच दिया था। इस लालच में हजारों परिवारों ने अपनी मेहनत की राशि इन संस्थाओं में जमा करवाई थी, लेकिन ये संस्थाएं अब बंद हो गई हैं और उनकी राशि भी नहीं लौटा रही हैं।
केंद्र सरकार ने ऐसे पीड़ित परिवारों की राशि लौटाने के लिए बड्स एक्ट 2019 लागू किया था। जिसके तहत पीड़ित परिवारों ने आवेदन भी किए थे, लेकिन अभी तक पीड़ित परिवारों को उनकी राशि का भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे में पीड़ित परिवारों ने पीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर उनकी राशि का जल्द भुगतान करवाने की मांग की है।