डूंगरपुर। डूंगरपुर पुलिस ने आज रविवार को लंबे समय से फरार और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। 12 घंटे में पुलिस ने 142 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही आज दिनभर चले इस अभियान से बदमाशो में डर का माहौल रहा ओर पुलिस बचते रहे।
एसपी कुंदन कवरिया ने बताया की आईजी अजयपाल लांबा के निर्देश पर आज जिलेभर में अपराधियों की धरपकड़ की गई। डूंगरपुर जिले के साइबर थाना पुलिस को छोड़कर 15 थानों की 45 टीमें बनाई गई। इसमें 226 पुलिसकर्मी बदमाशो को पकड़ने में जुट गए। पुलिस ने बदमाशो के घर और ठिकानों पर दबिश देते हुए 142 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी नशे की तस्करी हार्डकोर क्रिमिनल समेत विभिन्न धाराओं में।लंबे समय से फरार थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
कोतवाली थाने की 3 टीमों ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही सदर थाने की 5 टीमों ने 16, धंबोला थाने की 3 टीमों ने 12, सागवाड़ा थाने की 4 टीमों ने 21, आसपुर थाने की 3 टीमों ने 5, वरदा थाने की 3 टीमों ने 6, चितरी थाने की 2 टीमों ने 18, निठाउवा थाने की 2 टीमों ने 3, रामसागड़ा थाने की 3 टीमों ने 14, कुंआ थाने की 3 टीमों ने 2, साबला थाने की 3 टीमों ने 14, चोरासी थाने की 2 टीमों ने 4, ओबरी थाने की 2 टीमों ने 7 ओर सरोदा थाने की 2 टीमों ने 7 बदमाशो को गिरफ्तार किया है।