सागवाड़ा। दशा माताजी का व्रतोत्सव धूमधाम से मनाया। महिलाओ ने व्रत रखा व सामूहिक रूप से कथा का श्रवण किया । श्रद्धालु महिलाओं ने पीपल की पूजा-अर्चना की। मसानिया तालाब पर स्थित खटीक समाज के दशा माता मंदिर में श्रद्धालु ने दशा माता की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर परिवार में सुख-समृद्धि, शांति, सौभाग्य और धन संपत्ति बनी रहे की कामना की ।
चैत्र कृष्ण दशमी (वागड़ में फाल्गुन कृष्ण दशमी) को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। सुबह मुहूर्त के अनुसार महिलाएं शृंगारित होकर नंगे पांव ही पूजा का थाल सजाकर पीपल पूजने के लिए निकली। पूजा के थाल में तांबे का कलश, श्रीफल, अक्षत, चंदन, केसर, गुलाल, कपूर, सूत, दशामाता का धागा, सूखे मेवे, गेहूं व अन्य अनाज आदि सजाए हुए थे।
नगर में मसानिया तालाब के किनारे पीपल वृक्ष, गमलेश्वर महादेव मंदिर, शीतला माताजी मन्दिर पर पीपल की पूजा की गई। महिलाओं के समूहों ने पीपल को देव रूप मान कर इच्छित प्राप्ति की कामना की । सुहागिन महिलाएं यह व्रत अपने घर की दशा सुधारने के लिए करती हैं। इस दिन महिलाएं पूजा और व्रत करके गले में एक खास डोरा (पूजा का धागा ) पहनती है। महिलाओं ने कच्चा सूत हाथ में लेकर पीपल की प्रदक्षिणा की। सूत को पीपल के चारों ओर लपेटा। पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने दशा माता की कथा सुनी । दशा माताजी व्रत के दिन घर-घर मोदक (लड्डुओं) की महक से पूरा वातावरण सुगन्धमय रहा। लड्डुओं का माताजी को भोग लगा प्रसाद ग्रहण किया ।
Related posts:
डूंगरपुर में भगवान परशुराम के पहले मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा, निकली भव्य कलश यात्रा
Dharmik News
कुएं में डूबने से युवक की मौत, बकरियां चराने गया था, पैर फिसलने से हादसा
Sagwara News
राह में बाधा : नगर पालिका ने वर्ष 2023 में बनाई थी, सीसी सड़क पर बिखर रही कंक्रीट, गहरे गड्ढे बने है...
Sagwara News
Weather Update : घरों-दफ्तरों में चलने लगे अब एसी-कूलर, सुबह हवा चलने से राहत, दिनभर रही तेज धूप
Sagwara News
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!