Dungarpur News : डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के बांसिया गांव में कोदरिया मोड़ के पास शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया और करीब एक किलोमीटर तक घसीटता ले गया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शव से लगभग 500 मीटर दूर मृतक का कटा हुआ पैर मिला, जिससे घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में सूचना मिली कि बांसिया गांव के कोदरिया मोड़ पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि शव बुरी तरह घसीटा हुआ था। मृतक का एक पैर कटा हुआ और शरीर पर कई जगह गहरे घाव थे।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि किसी अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मारी और उसे काफी दूर तक घसीटा। शव को सीमलवाड़ा अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया है।
पुलिस मृतक की पहचान करने और आरोपी वाहन चालक का पता लगाने के लिए जुटी हुई है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी के पास घटना से जुड़ी जानकारी हो, तो वह पुलिस से संपर्क करें।