डूंगरपुर। पीटीआई भर्ती 2022 में डूंगरपुर जिले के 9 अभ्यर्थियों ने शिकोहाबाद यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री लगाकर नियुक्ति प्राप्त करने का आरोप, चुरु एसओजी टीम ने 9 पीटीआई के खिलाफ दर्ज की एफआईआर।
यूपी के शिकोदबाद में स्थित जेएस विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री लगाकर पीटीआई बनने का लगा है आरोप, एसओजी टीम ने पूर्व में भी 10 सितम्बर 2024 को जिले के 6 शिक्षकों पर फर्जी डिग्री से शिक्षक नौकरी करने का आरोप लगाकर दर्ज कराया था मुकदमा।
इस बार पिंटूकुमार बुनकर मुगेड, कविश पंडया सरोदा, धर्मिष्ठा पाटीदार भेमई, प्रिया पाटीदार नादिया, निशा जानी सरोदा, सीमा उपाध्याय टामटिया, गणेशलाल पाटीदार जोगपुर, जितेंद्रभारती गोस्वामी चाडोली, राहुल पाटीदार जोगपुर के खिलाफ चुरु एसओजी ने दर्ज कराई है एफआईआर।
चुरु एसओजी ने फर्जी डिग्री के माध्यम से पीटीआई बनने का लगाया है आरोप।