डूंगरपुर।दोवड़ा थाना क्षेत्र के बटिकडा मोड़ पर जीप की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। महिला सड़क के किनारे बस का इंतजार कर रही थी। घटना ने बाद परिवार में मातम का माहौल है।
दोवड़ा थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि शिवलाल अहारी निवासी सडली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिवलाल ने बताया कि उसकी पत्नी सविता अहारी (48) शनिवार को हडतिया जाने के लिए निकली थी। बटिकड़ा मोड़ पर वह सड़क किनारे खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी। उसी समय एक तेज रफ्तार थार जीप आई। जीप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ड्राइवर जीप लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने उसे गंभीर हालत में पुनाली अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालात गंभीर होने पर डूंगरपुर के लिए रेफर कर दिया। इस पर डूंगरपुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। शव को मॉर्चरी में शिफ्ट करवाया। इसके बाद पति की रिपोर्ट पर जीप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।