भारत विकास परिषद् सागवाड़ा द्वारा एनीमिया जांच शिविर आयोजित, 772 महिलाओं व बालिकाओं की जांच



सागवाड़ा । भारत विकास परिषद् शाखा सागवाड़ा की ओर से एनीमिया जांच शिविर विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को आयोजित किया। शहरी क्षेत्र में 772 महिला एवं बालिकाओं की जांच की गई।

शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला एवं सचिव रमेश वैष्णव ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड पर 111, वाड़ेल स्कूल में 90, महिला महाविद्यालय में 58, जील रेनवियर में 207, महिपाल स्कूल में 50, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नं.4 गामठवाड़ा में 95 एवं फ्लॉवर किड्स स्कूल में 161 महिला एवं बालिकाओं की एनीमिया जांच की गई।

जांच में जिन महिला एवं बालिकाओं का हिमोज्लाबिन कम आया उन्हें आयरन की गोलियां दी गई। जांच शिविर में बीसीएमओ डा. पंकज खांट, एलटी दर्शन त्रिवेदी, भाविप के प्रान्तीय अध्यक्ष मयंक दोसी, अर्चना दोसी, भूमिका पंचाल, किशनलाल वर्मा, कुबेरलाल जोशी, दिनेश शर्मा, श्याम भट्ट, ईश्वरलाल सुथार, गोवर्धनलाल शर्मा, नवनीत सोनी, दीपक शाह, मोहनलाल भट्ट, डा. वासुदेव बलाई, निखिल सोमपुरा, अनिल वाड़ेल, जयन्तीलाल मोची ने सेवाएं दी।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!