सागवाड़ा। विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय भीलूड़ा के पुरोधा विद्यार्थियों ने विद्यालय को लगभग 40 हजार रुपये मूल्य का घोष सामग्री सेट भेंट किया। समारोह में यह सामग्री विद्यालय को ससम्मान प्रदान की गई।
भेंट की गई सामग्री में एक प्रणव, छह अणक, दो प्रणव बेल्ट, 20 जोड़ी सारिका, दो जोड़ी तलक, एक झांझ, छह शंख और एक घोष दंड सहित अन्य घोष सामग्री शामिल है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सागवाड़ा जिले के प्रौढ़भाग कार्य प्रमुख हितेंद्र भट्ट, जिला घोष प्रमुख अवनीश पांचाल, सागवाड़ा खंड घोष प्रमुख जतिन भगत, सागवाड़ा खंड बौद्धिक प्रमुख भौमिक व्यास तथा पुरोधा विद्यार्थी प्रतिक जोशी मौजूद रहे। उन्होंने मिलकर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्या भारती संस्थान डूंगरपुर के सह सचिव दिनेशचंद्र व्यास को यह घोष सामग्री भेंट की।
घोष सामग्री का विधिवत पूजन कल्पना व्यास, सीमा जोशी, करुणा जोशी, लता भट्ट, संध्या पंड्या, मोनिका सुथार, नीता भट्ट, रिंकू चौहान सहित अन्य उपस्थितजन की मौजूदगी में किया गया। प्रधानाचार्य व्यास ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में पुरोधा विद्यार्थियों द्वारा किया गया यह कार्य विद्यालय के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी है।