सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में, मंत्रिमंडल गठन पर नड्डा सहित शीर्ष नेताओं से मिलेंगे
जयपुर।भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के समय बनी सभी बोर्ड,निगम,आयोग, टास्क फोर्स, राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समितियों को भंग कर दिया है। इनमें मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों की सेवाओं को भी समाप्त कर दिया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं।
इधर, मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद सीएम भजनलाल शर्मा आज पहली बार दिल्ली में हैं। उनके साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी गए हैं। सीएम-डिप्टी सीएम दिल्ली में मंत्रिमंडल गठन को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शाम 5:30 बजे मुलाकात करेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने का कार्यक्रम है। मंत्रिमंडल में एक दर्जन चेहरों को जगह दी जा सकती है। इसमें अनुभव और युवा का मिश्रण देखने को मिल सकता है।
अगले सप्ताह तक राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन की संभावना है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की थी। वहीं, शपथ लेने के बाद से ही भजनलाल सरकार एक्शन मोड में है। पेपरलीक माफिया को खत्म करने के लिए गठित एसआईटी की कमान एडीजी वीके सिंह को सौंपी गई है। साथ ही एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स को लीड करने की जिम्मेदारी शनिवार को एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन को दी गई।
इसके साथ ही 4 आईएएस और एक आईएफएस को सरकार ने एपीओ कर दिया। सीएम भजनलाल ने रविवार सुबह जयपुर के जगतपुरा में हॉफ मैराथन को फ्लैग ऑफ किया। शर्मा ने युवाओं से कहा कि वे स्वस्थ और उत्साहित रहकर देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें।