सागवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर राज्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया था। इसके साथ ही डूंगरपुर में इस यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद कनकमल कटारा द्वारा शुभारंभ किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा की सागवाड़ा ब्लॉक में रविवार को ग्राम पंचायत टामटिया से शुरुआत हुई।
यात्रा के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का लाभ देने के लिए टामटिया में बस स्टैंड पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के खेल मैदान परिसर में कैंप लगा। जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शंकरलाल डामोर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतेशश्री मालवीय, उपखण्ड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़, तहसीलदार, बीडीओ मूलाराम सोलंकी, जितेंद्र सुथार, हेमन्त भावसार, बीईईओ नरेंद्र भट्ट, प्रिंसिपल लोकेश चंद्र रावल, डॉ कल्पेश यादव समेत जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही आमजन की समस्याओं का समाधान किया। प्रारम्भ में सरपंच मुन्नी ननोमा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अखिलेश, वरिष्ठ नेता मोहनलाल पण्ड्या, भरत सोनी, कालूलाल पाटीदार, महेश पण्ड्या, भूपेंद्र व्यास, घनश्याम सोनी, नटवरलाल व्यास, जयेश पण्ड्या, पेमजी पगारिया, वेलजी पाटीदार, वार्ड मेम्बर बादर पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, रमणलाल रोत, प्रकाश सोनी, जीवन खराड़ी, रमेशचन्द्र ननोमा, जीवण लाल पाटीदार, शंकर सुथार, लोकेश पाटीदार, अशोक सोनी समेत ग्रामीणों ने विधायक निर्वाचित होकर पहली बार गांव में आने पर उनका साफा बंधवाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
साथ ही मंडल अध्यक्ष पवित्रा जोशी, जिलाप्रमुख सूर्या अहारी, प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, भाजपा नेता अशोक पटेल, युवा मोर्चा के मयूर राज सिंह, जिला परिषद सदस्य रेखा रोत, राजेन्द्र परमार, महिला मोर्चा की गंगा देवी पाटीदार, कराडा सरपंच बबली देवी समेत अतिथियों व अधिकारियों का स्वागत किया। शिक्षक सुरेश पण्ड्या ने तिलक लगाकर सबका स्वागत किया। स्कूल की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विधायक ने अधिकारियों व ग्रामीणों को प्रतिज्ञा दिलाई। तहसीलदार ने शिविर में विभिन्न जन कल्याणकारी योजना की ग्रामीणों को जानकारी दी। शिविर में उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों के लिए केवाईसी, पीएम विश्व कर्मा योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, पीएम आवास योजना, पीएम किसान, पीएम फसल बीमा योजना के आवेदन लिए गए।
कृषि विभाग के अधिकारी जीवराम ताबियाड ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कृषि अवसंरचना कोष समेत विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने का आव्हान किया। कैंप में ग्रामीणों से आयुष्मान भारत बीमा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से पात्र वंचित लोगों को जोड़ने के लिए आवेदन लिए। नेशनल हाइवे निर्माण में कई लोगों ने अपनी अवाप्त जमीन का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत पर एसडीएम ने मौके से ही अधिकारियों से बात कर स्थिति की जानकारी ली। साथ ही शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
सड़क निर्माण में टामटिया बसस्टेंड पर बनाये जा रहे पुल का मुद्दा भी उठा। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि पुल गांव में आवागमन के मुख्य मार्ग के बीचों बीच बनाया जा रहा है, जिससे भविष्य में कई समस्याएं आएंगी। ग्रामीणों ने पूर्व की तरह स्कूल के परकोटे की तरफ पुल बनवाने की मांग की। जिसपर एसडीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों से बात की। केम्प में पीएचईडी के एईएन जगदीश पाटीदार, जेईएन परेश पाटीदार, डिस्कॉम के एईएन विनोद पाटीदार, जेईएन प्रशांत, सूर्यवीर सिंह, सागवाडा गेस एजेंसी के परेश, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कर्मवीर सिंह, जेईएन विकास पाटीदार, महिला व बालविकास विभाग की सीडीपीओ मीनाक्षी वसीटा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कार्मिको ने सेवाएं दी। संचालन बीडीओ मूलाराम सोलंकी ने किया।