Asia Cup Final: भारतीय तेज गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल में तूफानी प्रदर्शन किया. मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर श्रीलंका की पारी को 50 रन पर समेट दिया. हार्दिक पंड्या को भी 3 विकेट मिला. टीम इंडिया ने फाइनल 10 विकेट से जीता और एशिया कप पर रिकॉर्ड 8वीं बार कब्जा भी किया।
मोहम्मद सिराज की अगुआई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए. हार्दिक पंड्या को 3 जबकि जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला. यानी सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने झटके. वनडे क्रिकेट की बात करें, भारतीय तेज गेंदबाजों ने 7वीं बार एक पारी में 10 विकेट लिए. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 86 बॉल पर भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऐसा किया. इससे पहले हर बार पारी में तेज गेंदबाजों को 100 से अधिक गेंद डाली पड़ी थी। यानी यह भारतीय तेज गेंदबाजों को सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 6.1 ओवर में बिना विकेट के हासिल कर लिया और फाइनल मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया. एशिया कप के 39 साल के इतिहास में पहली बार किसी टीम को 10 विकेट से जीत मिली है. भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीता. इसमें 7 वनडे का जबकि एक टी20 का खिताब शामिल है. यह टूर्नामेंट का 16वां सीजन है. श्रीलंका ने 6 बार तो पाकिस्तान ने 2 बार टाइटल पर कब्जा किया।
भारतीय टीम ने कुल 15.2 ओवर गेंदबाजी की. इसमें से एक ओवर बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने डाला. मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. वहीं हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिए. भारतीय तेज गेंदबाजों ने सिर्फ 47 रन खर्च किए. इससे पहले 2014 में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ 106 गेंद में 10 विकेट झटके थे. उस समय तेज गेंदबाजों ने 58 रन खर्च किए थे।