पेट्रोल पंप कार्मिक से लूटपाट का प्रयास, 2 बदमाश गिरफ्तार, लोहे के सरिए से किया था हमला, लोगों को आता देखकर मौके से भागे थे

गलियाकोट/चितरी थाना क्षेत्र के गड़ा जसराजपुर में पेट्रोल पंप पर लूटपाट का प्रयास करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार लिया है। बदमाशों ने पेट्रोल पंप कार्मिक से रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। वहीं, लोहे की रोड से हमला किया था। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि डायालाल पुत्र नारायणलाल चौबीसा निवासी उस्मानिया ने 25 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की वह गड़ा जसराजपुर में पेट्रोल पंप पर काम करता था। शाम के समय वह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल भरने का काम कर रहा था। इस दौरान प्रभुलाल पुत्र कनकमल बामणिया और महिपाल पुत्र डायालाल बामणिया निवासी रातडिया फला दाहेला आए।

दोनों ही बदमाशो ने आते ही उसके पास से रुपए छिनने का प्रयास किया। उसने विरोध किया। दूसरे बदमाश ने लोहे के सरिए से उस पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया, लेकिन हिम्मत जुटाकर रुपयों से भरा बैग नहीं छोड़ा। वहीं, लोगो के आते देख बदमाश मौके से भाग गए।

ये वीडियो भी देखे

घटना को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रभुलाल पुत्र कनकमल बामणिया और महिपाल पुत्र डायालाल बामणिया निवासी रातडिया फला दाहेला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi