गलियाकोट/चितरी थाना क्षेत्र के गड़ा जसराजपुर में पेट्रोल पंप पर लूटपाट का प्रयास करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार लिया है। बदमाशों ने पेट्रोल पंप कार्मिक से रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। वहीं, लोहे की रोड से हमला किया था। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि डायालाल पुत्र नारायणलाल चौबीसा निवासी उस्मानिया ने 25 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की वह गड़ा जसराजपुर में पेट्रोल पंप पर काम करता था। शाम के समय वह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल भरने का काम कर रहा था। इस दौरान प्रभुलाल पुत्र कनकमल बामणिया और महिपाल पुत्र डायालाल बामणिया निवासी रातडिया फला दाहेला आए।
दोनों ही बदमाशो ने आते ही उसके पास से रुपए छिनने का प्रयास किया। उसने विरोध किया। दूसरे बदमाश ने लोहे के सरिए से उस पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया, लेकिन हिम्मत जुटाकर रुपयों से भरा बैग नहीं छोड़ा। वहीं, लोगो के आते देख बदमाश मौके से भाग गए।
घटना को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रभुलाल पुत्र कनकमल बामणिया और महिपाल पुत्र डायालाल बामणिया निवासी रातडिया फला दाहेला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।