Bajaj Finance ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर आज से लागू है. सीनियर सिटीजन को 5 लाख के एफडी पर 44 महीने में 1.62 लाख रुपए केवल इंटरेस्ट के रूप में मिलेंगे.
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की गई. ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. नई ब्याज दर आज से लागू है. इस नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 15 हजार से लेकर 5 करोड़ तक के एफडी पर नई ब्याज दर लागू होगी. नॉन सीनियर सिटीजन के लिए 15 महीने के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7.20 फीसदी, 18 महीने के लिए 7.25 फीसदी, 22 महीने के लिए 7.35 फीसदी, 30 महीने के लिए 7.30 फीसदी, 33 महीने के लिए 7.30 फीसदी, 39 महीने के लिए 7.60 फीसदी और 44 महीने के लिए 7.70 फीसदी का ब्याज मिलेगा. यह क्युमलेटिव इंटरेस्ट रेट है. मतलब, इंटरेस्ट का भुगतान एकसाथ किया जाएगा.
अलग-अलग टेन्योर के लिए क्या मिलेगा रिटर्न?
इसके अलावा 12-23 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.05 फीसदी, 24 महीने के लिए 7.50 फीसदी, 25-35 महीने के लिए 7.25 फीसदी और 36-60 महीने के लिए इंटरेस्ट रेट 7.50 फीसदी है.
सीनियर सिटीजन को 7.95 फीसदी का रिटर्न :
सीनियर सिटीजन की बात करें तो उनके लिए 15 महीने के एफडी पर इंटरेस्ट 7.45 फीसदी, 18 महीने के लिए 7.50 फीसदी, 22 महीने के लिए 7.60 फीसदी, 30 महीने के लिए 7.55 फीसदी, 33 महीने के लिए 7.55 फीसदी, 39 महीने के लिए 7.85 फीसदी और 44 महीने के लिए 7.95 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है. सीनियर सिटीजन्स को 12-23 महीने के टर्म डिपॉजिट पर 7.30 फीसदी, 24 महीने के लिए 7.75 फीसदी, 25-35 महीने के लिए 7.50 फीसदी और 36-60 महीने के लिए 7.75 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा.
सीनियर सिटीजन के लिए कैलकुलेशन समझें :
अगर कोई सीनियर सिटीजन 44 महीने के लिए 1 लाख रुपए बजाज फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में जमा करता है तो उसे इंटरेस्ट के रूप में 32378 रुपए मिलेंगे. अगर 5 लाख रुपए की एफडी की जाती है तो सीनियर सिटीजन को कुल 6.62 लाख मिलेंगे. इसमें इंटरेस्ट का हिस्सा 1.62 लाख रुपए होगा.
वहीं, नॉन सीनियर सिटीजन को 1 लाख के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 44 महीने के बाद इंटरेस्ट के रूप में 31258 रुपए मिलेंगे. अगर 5 लाख रुपए जमा किया जाता है तो उसे कुल 6.56 लाख रुपए मिलेंगे. इंटरेस्ट के रूप में 1.56 लाख रुपए होंगे.