SBI Annuity Deposit Scheme : स्टेट बैंक में एक बार जमा करना है पैसा, ब्‍याज के साथ हर महीने होगी कमाई

SBI Annuity Deposit Scheme : भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) की कई ऐसी स्‍कीम्‍स हैं, जो फिक्‍स्‍ड इनकम के लिए बेहतर ऑप्‍शन हैं. ऐसी ही एक स्‍कीम SBI एन्युटी डिपॉजिट योजना (SBI Annuity Deposit Scheme) है. इस स्‍कीम में एकमुश्‍त पैसा जमा करना होता है. उसके बाद हर महीने ब्‍याज के साथ गारंटीड कमाई होती है. SBI एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में कस्‍टमर को हर महीने प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज दिया जाता है. यह ब्याज अकाउंट में बची रकम पर हर तिमाही कम्‍पाउंडिंग पर कैलकुलेट किया जाता है.

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्‍कीम में ब्‍याज दर सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा है. इस स्‍कीम में डिपॉजिट पर वही ब्‍याज मिलता है, जो बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) पर मिलता है. इसमें कस्‍टमर को यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाता है. इस स्‍कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए डिपॉजिट किया जा सकता है. SBI की सभी ब्रांच में यह स्‍कीम उपलब्‍ध है. इसमें मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है. वहीं, मिनिमम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपये रुपये मंथली एन्यूटी के हिसाब से करना होगा.

कितना पैसा कर सकते हैं जमा?

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एन्युटी डिपॉजिट स्‍कीम के तहत जमा राशि पर आपको सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा ब्याज दिया जाता है. बता दें कि इस स्‍कीम में डिपॉजिट पर वही ब्‍याज मिलता है, जो बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलता है. इस स्कीम में मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है. वहीं, मिनिमम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपये रुपये मंथली एन्यूटी के हिसाब से करना होगा. इसमें आपको बैंक की ओर से यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाएगा. इस स्‍कीम के तहत निवेश 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए किया जा सकता है.

ये वीडियो भी देखे

इस स्‍कीम में एन्यूटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने निर्धारित तारीख से किया जाएगा. अगर किसी महीने वह तारीख नहीं है, तो उसके अगले महीने के एक तारीख को एन्यूटी मिलेगी. एन्यूटी का भुगतान टीडीएस काटकर लिंक्ड सेविंग्‍स अकाउंट या करंट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा. एसबीआई की यह स्‍कीम में इमरजेंसी में भी आपकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखते हुए तैयार की गई है. जरूरत पड़ने पर आप एन्युटी के बैलेंस अमाउंट के 75 फीसदी तक की राशि ओवरड्राफ्ट कर सकते हैं.

एन्युटी स्कीम में कैसे कर सकते हैं निवेश?

अगर आप एसबीआई की एन्युटी डिपॉज़िट स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आप किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर इसमें रजिस्टर करवा सकते हैं. यह स्कीम एसबीआई की सभी ब्रांचों में उपलब्‍ध है. स्‍कीम के अकाउंट को बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है. इसमें इंडिविजुअल नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है. इस अकांउट की सिंगल या ज्‍वाइंट होल्डिंग हो सकती है. डिपॉजिटर की मृत्यु की हो जाने पर इस स्कीम को समय से पहले स्‍कीम क्‍लोज किया जा सकता है.

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!