बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के छाजा कस्बे के ब्राह्मण मोहल्ले में मंगलवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। घर में घुसकर बदमाशों ने 58 वर्षीय महिला कलावती पंड्या की सिर कुचलकर हत्या कर दी और हाथों व कानों से ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए।
दूधवाला बना पहला गवाह
सुबह करीब 7 बजे दूधवाला जब महिला के घर पहुंचा तो दरवाजा खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो किचन में महिला लहूलुहान हालत में पड़ी थी। सिर पूरी तरह से पिचका हुआ था और फर्श पर खून फैला था। उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
विधवा महिला रहती थी अकेली
पुलिस के अनुसार, मृतका कलावती पंड्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं। पति की मौत के बाद वह अकेली रहती थीं। वारदात के समय घर पर कोई और मौजूद नहीं था। बदमाशों ने चोरी के इरादे से हमला किया और सोने की चूड़ियां, झुमके व चेन ले गए।
FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य
आनंदपुरी थाना पुलिस और FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर की गई है। फिलहाल जांच जारी है।
परिजनों और ग्रामीणों का प्रदर्शन
हत्या की खबर फैलते ही मोहल्ले और आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने महिला के बेटे को सरकारी नौकरी और परिवार को 15 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग रखी।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए SDM बाबूलाल, तहसीलदार नारायण लाल, नायब तहसीलदार अनिल ताबियार और DSP संदीप शक्तावत मौके पर पहुंचे। अफसरों ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बेटों का हाल
महिला के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अमित पंचायत समिति में संविदा कर्मचारी है, जबकि छोटा बेटा जयेश घाटोल में प्राइवेट नौकरी करता है। दोनों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।