राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) लेवल 1- 2022 में डमी कैंडिडेट बैठाकर टीचर बनने वाले 2 आरोपियों और डमी कैंडिडेट दिलाने वाले दलाल को पुलिस ने डिटेन किया है।
मुखिबर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के प्रवेश पत्र और प्रमाण पत्र प्राप्ति आवेदन की जांच करवाई तो दोनों दस्तावेजों में अलग-अलग फोटो मिले। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। मामले में कई दलाल और कैंडिडेट के गिरफ्तार होने की संभावना है।
महेंद्र ने परीक्षा जोधपुर में दी, बांसवाड़ा में जॉइनिंग
आईजी एस परिमला ने बताया कि बांसवाड़ा जिले के गांगड़तलाई क्षेत्र के झांझरवा खुर्द निवासी महेंद्र सिंह पुत्र सोमेश्वर ने रीट-2022 में आवेदन किया था। परीक्षा में पास होने पर उसने डिस्ट्रिक्ट प्रायोरिटी में बांसवाड़ा जिला रखा था। ऐसे में उसे अपने गृह जिले में ही पोस्टिंग मिल गई। उन्होंने बताया कि महेंद्र ने रीट परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाया था।
इस पर पुलिस ने उसके आवेदन और डॉक्युमेंट की जांच करवाई। प्रवेश पत्र और प्रमाण पत्र प्राप्ति आवेदन में फोटो अलग-अलग मिले। प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र में महेंद्र ने अपना पता सुमेरपुर जिला पाली लिखवाया था। उसका परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदवासिया जोधपुर आया था। रीट-2022 के प्रमाण पत्र प्राप्ति के आवेदन में उसने अपना सही पता दे रखा था।
आईजी एस परिमला ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर महेंद्र को डिटेन कर लिया गया है। महेंद्र की जॉइनिंग किस स्कूल में हुई है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जिस डमी कैंडिडेट ने परीक्षा दी, वह पाली के सुमेरपुर का रहने वाला था। उसने प्रवेश पत्र पर अपना फोटो लगाया था।
![2 प्रमाण पत्र आवेदन में वास्तविक महेंद्र का फोटो।](https://i0.wp.com/merasagwara.com/wp-content/uploads/2024/06/2.webp?resize=512%2C182&ssl=1)
![22 प्रवेश पत्र में डमी महेंद्र का फोटो।](https://i0.wp.com/merasagwara.com/wp-content/uploads/2024/06/22.webp?resize=512%2C356&ssl=1)
2 और लोगों को भी किया डिटेन, 1 कैंडिडेट फरार
आईजी ने बताया कि हमनें दस्तावेजों के आधार पर गांगड़तलाई निवासी महेश पटेल को डिटेन किया है। वह वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, जीथाखला में पोस्टेड हैं। इसके अलावा महेश को डमी अभ्यर्थी दिलाने वाले दलाल सेवालला भाभोर निवासी हांडी गांव, बांसवाड़ा को भी डिटेन किया है। महेश का डमी कैंडीडेट कहां का था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
मुखबिर से सूचना के आधार पर की कार्रवाई
एसपी ने बताया हमें करीब 10 दिन पहले मुखबिर से सूचना मिली थी कि रीट 2022 में बांसवाड़ा से भी अभ्यर्थियों ने डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा दी और पास होकर नियुक्ति प्राप्त की। इस सूचना पर बांसवाड़ा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई। इसमें अब तक दो कैंडिडेट संदिग्ध होने पर उन्हें डिटेन किया है।
मोटी रकम लेकर थमा रहे फर्जी डिग्री
जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को पसंद की डिग्री दिलाने में स्थानीय स्तर पर कई दलाल सक्रिय हैं। दलाल रुपए लेकर डिग्री दिलाते हैं। इनमें कुछ ऐसे भी हैं, जो रेगुलर कॉलेज में एडमिशन दिखाकर सिर्फ परीक्षा दिलाने लेकर जाते हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे दलालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर धरपकड़ की कार्रवाई की जाएगी, जिससे फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाने का सिलसिला रोका जा सके।
News:Dainik Bhasker
और ये बी पढ़े :
साबला में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
कार सवारों से मारपीट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
![ad](https://merasagwara.com/wp-content/uploads/2024/12/ezgif-3-caa0b3c69a.avif)