दोवड़ा थाने की कस्टडी में तबीयत बिगड़ने के बाद युवक की उदयपुर में इलाज के दौरान मौत, कलेक्ट्री के बाहर धरना और मार्ग जाम

डूंगरपुर।पुलिस की हिरासत में तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल भर्ती युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही माहौल गरमा गया और आक्रोशित परिजन व ग्रामीण कलेक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कलेक्ट्री 927 मार्ग को जाम कर दिया।

परिजनों ने एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी मनीष कुमार ने बताया कि परिजनों की मांग सरकार तक पहुंचा दी गई है।आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि कस्टडी के दौरान पुलिसकर्मियों ने दिलीप आहारी से बर्बरता से मारपीट की, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। साथ ही प्रशासन ने 3 दिन तक परिजनों को उससे मिलने नहीं दिया।

लोगों ने संबंधित पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है। स्थिति को देखते हुए कलेक्ट्री परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, प्रशासन ने माहौल शांत करने के लिए प्रतिनिधि मंडल को पुनः वार्ता के लिए बुलाया है। इसमें आसपुर विधायक उमेश डामोर, चौरासी विधायक अनिल कटारा और जिला अध्यक्ष अनुतोष रोत शामिल होकर बातचीत कर रहे हैं।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!