Banswara News : बांसवाड़ा में डमी अभ्यर्थियों के बाद अब फर्जी मार्कशीट से नौकरी करने का गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ है।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में कनिष्ठ अभियंता के पद पर इसी नवंबर में दो साल की परिवीक्षा अवधि (प्रोबेशन पीरियड) पूरे करने वाले 25 वर्षीय अक्षय पाटीदार की सिविल इंजीनियर के डिप्लोमा की मार्कशीट विभागीय जांच में फर्जी निकली है।
Banswara Update : अक्षय राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती-2022 में चयनित हुआ था। यह भर्ती 792 पदों के लिए हुई थी। अभी अक्षय गढ़ी के एईएन कार्यालय में जेईएन है। स्थाई नियुक्ति के आदेश निकालने से पहले ही विभाग ने रुटीन प्रक्रिया के तहत दस्तावेजों का सत्यापन करवाया। अक्षय ने डिप्लोमा उदयपुर की पेसिफिक इंजीनियरिंग कॉलेज में जमा कराया था।
विभाग ने उदयपुर कॉलेज से जब सत्यापन कराया तो कॉलेज प्रबंधन ने इसे पूरी तरह से फर्जी यानी जाली बताया। चीफ इंजीनियर कार्यालय से आरोपी जेईएन अक्षय को सेवा से बर्खास्त कर उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर एईएन ने गढ़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।
इस समयावधि में 7 लाख 20 हजार रुपए का वेतन उठाया है। एसई जालेंद्र सिंह चारण के अनुसार अक्षय से वेतन की रिकवरी की जाएगी।