Banswara: MBC के जवानों के साथ हुई लूट का किया पर्दाफाश, 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कबूली वारदात

Banswara News : सदर थाना इलाके के पलोदरा में 3 दिसंबर को एमबीसी के एनबीसी के कार्मिको के साथ लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। थानाधिकारी बुद्धाराम बिश्नोई ने बताया कि 4 दिसंबर को प्रार्थी नाथू गामड़ा निवासी राजेश कुमार पुत्र नानूराम मीणा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह एमबीसी कार्यालय बांसवाड़ा में वरिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत है।

03 दिसंबर की रात उसके साथी कगदरा उदयपुर निवासी निर्मल मीणा पुत्र लक्ष्मणलाल मीणा के साथ मोटरसाइकिल पर गांव सालिया से आवासीय क्वार्टर ठीकरिया आ रहा था। और रात 8:30 बजे के करीब पलोदरा के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक कर मारपीट की व छीनाझपटी कर मोबाइल, एटीएम कार्ड, दस्तावेज 10 हजार रुपए व उसके साथी का मोबाइल, 2200 रुपए लूटकर भाग गए।

रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। मुखबिर की सूचना व तकनीकी अनुसंधान से संदिग्ध सांगरीपाड़ा निवासी धूलेश्वर उर्फ बंटी पुत्र केशु मईड़ा, भापोर निवासी सुनील पुत्र बहादुर बामणिया, बिजालिया निवासी कमलेश पुत्र शंकर मईड़ा को पकड़कर पूछताछ की गई। तीनों आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की बरामदगी व लुटे गए पैसों के बारे में अनुसंधान जारी है।

ये रहे टीम में शामिल

थानाधिकारी बिश्नोई के नेतृत्व में एएसआई महेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल, प्रकाश, दिगपाल सिंह, कांतिलाल हाड़ा, कांस्टेबल मुकेश, यशवर्धन सिंह, राहुल व साइबर सेल टीम का सहयोग रहा।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!