Banswara News : बांसवाड़ा शहर के क्रोकरी मार्केट में स्थित उत्सव ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। दो अज्ञात बदमाश ग्राहक बनकर आए और सोने की चेन का पैकेट चुरा ले गए। इस घटना से व्यापारियों में डर और चिंता का माहौल है।
पीड़ित शीतल जैन ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रोजाना की तरह वह अपनी दुकान पर काम कर रहे थे। दिन में दो व्यक्ति ग्राहक के रूप में आए और सोने की चेन और पेंडल दिखाने की बात कही। जब वे अन्य वेरायटी की चेन दिखाने के लिए दूसरे ड्रॉवर की ओर मुड़े, तब बदमाशों ने मौका पाकर पास में रखे प्लास्टिक के डिब्बे से 40 ग्राम वजनी सोने की चेन का पैकेट चुरा लिया।
प्रार्थी को चोरी का पता तब चला जब वे बदमाशों के जाने के बाद आभूषणों के डिब्बों को ड्रॉवर में वापस रख रहे थे। शक होने पर डिब्बे का वजन किया तो चोरी का खुलासा हुआ।
घटना के बाद दुकान के बाहर और आसपास बदमाशों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो उसमें बदमाशों को चेन का पैकेट चुराकर जेब में डालते हुए देखा गया।
शीतल जैन ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। यह वारदात इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करती है।
Related Post