माही महोत्सव 2025 : बांसवाडा सिटी ऑफ 100 आइलैंड के नाम से मशहूर बांसवाड़ा जिले में चार दिनों तक आयोजित होने माही महोत्सव में कई रंगारंग कार्यक्रम के साथ बड़ी धूमधाम से मनाये जाने को लेकर प्रशासन ने युद्वस्तर पर तैयारीयां प्रारंभ कर दी गई। माही महोत्सव-2024 को लेकर कार्यक्रम तय कर लिया गया है, यह महोत्सव 27 से 30 जनवरी तक विविध आयोजनों के साथ मनाया जाएगा।
Mahi Mahotsav 2025 : बांसवाडा जिला प्रशासन, नगर परिषद् और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मनाये जाने वाले माही महोत्सव के तहत अलग-अलग दिवस के आयोजन तय कर लिये गये हैं।
सोमवार 27 जनवरी को होंगे यह कार्यक्रम
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि माही महोत्सव के तहत 27 जनवरी को दोपहर 3 बजे कुशलबाग मैदान से शोभायात्रा निकाली जाएगी वहीं सायं 6 बजे कागदी घाट पर दीपदान का कार्यक्रम होगा।
मंगल को होंगे ये कार्यक्रम
इसी प्रकार 28 जनवरी को दोपहर 2 से 4 बजे तक नगर परिषद् कॉम्पलेक्स हॉल में चित्रकला प्रतियोगिता, सायं 7 बजे कुशलबाग मैदान में लेजर शो और रात्रि 8 बजे से कुशलबाग मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें बॉलीवुड गायक हिस्सा लेंगे।
29 जनवरी को विभिन्न समाज के स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के अनुसार 29 जनवरी को प्रातः 7 बजे से कुशलबाग मैदान से रन फॉर माही, सायं 6 बजे डायलाब तालाब घाट पर दीपदान और रात्रि 8 बजे से कुशलबाग मैदान में शहर की महिला समितियों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
माही माता का पूजन व अन्य कार्यक्रम
इसी प्रकार 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे गेमन पुल माही माता मंदिर परमाही माता पूजन, प्रातः 11:30 बजे से गेमन पुल पर नौका दौड़ प्रतियोगिता होगी वहीं सायं 4 बजे से कुशलबाग मैदान में शहर की महिला समितियों द्वारा महिला पारम्परिक परिधान पर आधारित फैशन शो, सायं 7 बजे कुशलबाग मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें बॉलीवुड गायक भाग लेंगे तथा रात्रि 9:30 बजे कुशलबाग मैदान में ही ड्रॉन शो का आयोजन किया जाएगा।
यह रहेगे अन्य आकर्षण
माही महोत्सव के तहत जगमेरू हिल/आला बरोड़ा पर पैराग्लाईडिंग का कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अभीषेक गोयल की अध्यक्षता में माही महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित की । बैठक में 27 से 30 जनवरी तक होने वाले भव्य कार्यक्रमों को लेकर विभागवार जिम्मेदारी सौपी गई।
बैठक में बताया कि माही महोत्सव के दौरान बॉलीवुड के प्रसिद गायक व कलाकार भाग लेगे। जिसमें सभी बांसवाडावासी आकार कार्यक्रमों को आनन्द ले। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कहा कि वे अपने परिवारजनों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा ले और अन्य लोगेा को भी प्रेरित करे