Banswara News : बांसवाड़ा के आंबापुरा थाना इलाके के वगेरी हरेंग गांव में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की। परिजन इलाज के लिए उसे एमजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया।
एएसआई उदयलाल ने बताया- वगेरी हरेंग गांव का निवासी गुड्डू (22) पुत्र शंभुलाल बुधवार की शाम गांव में ही भोजन के न्योते पर गया था। कार्यक्रम में ही सामाजिक स्तर पर किसी से बोलचाल हो गई थी और विवाद बढ़ गया।
काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और युवक गुडडू वापस घर आ गया। अगले दिन जिस आदमी से विवाद हुआ उससे मामला निपटाने के लिए पंचों को बुलाया गया। लेकिन वह व्यक्ति वहां नहीं आया। इसके बाद पंच बिखर गए और बाद में युवक ने जहर खा लिया।
परिजनों ने बताया कि न्योते पर गए गुड्डू का झगड़ा गांव के ही कांतू नाम के व्यक्ति से हुआ था। उसने गुड्डू को धमकी दी थी कि वह उसे गांव से बेदखल करा देगा। इसी तनाव में गुड्डू ने विषाक्त सेवन कर आत्महत्या कर ली।
हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि विवाद किस बात पर हुआ था। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट लेकर दर्ज कर ली है। जांच के लिए पुलिस पूछताछ में जुटी है।