Banswara News : बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना पुलिस ने लूट और चोरी की वारदात करने वाली एक गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये चोर अपने मौज शौक पूरे करने और गर्लफ्रेंड पर खर्च करने के लिए चोरी और लूट की वारदात किया करते थे। क्षेत्र में वारदातों के खुलासे के लिए डीएसपी विनय चौधरी सहित 13 पुलिस कर्मियों की टीम बनाई थी।
सीआई रोहित कुमार ने बताया- टीम ने टाटियापाड़ा निवासी अरविंद, आशीष, देवीलाल, सब्बलपुरा निवासी आशीष और विकास को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा हुआ है। यह आरोपी शेरगढ़ में चुराई बाइक का इस्तेमाल वारदात में करते थे।
यह राह चलते राहगीरों के जेवर देखकर उनका पीछा करते थे। फिर सुनसान जगह पर तलवार दिखाकर मारपीट कर लूट करते थे। फिर बांसवाड़ा शहर में किराए के मकान में छिपकर रहते। लूट के माल को बेचकर महंगे मोबाइल, पावर ब्रेक की बाइक खरीदते और गर्लफ्रेंड के पीछे खर्च करते थे।
आरोपियों ने जिलेभर में 6 से अधिक लूट और चोरी की वारदात करना कबूल किया है। साथ ही शहर में डीजे, इम्पलीफायर, मिक्सर मशीन चोरी करना कबूल किया।