जाह्नवी पाटीदार हत्याकांड: बांसवाड़ा के पालोदा में हाईवे जाम करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा, पालोदा: जाह्नवी पाटीदार हत्याकांड के विरोध में 23 मार्च को हाईवे जाम करने वालों के खिलाफ अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को लोहारिया थाना पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी शिशुपाल सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश उर्फ पप्पू गामोट 42वर्षीय, गटु उर्फ नरेश गामोट 51वर्षीय, रमेश भगोरा 30वर्षीय, और रवि माली 35वर्षीय शामिल हैं—सभी निवासी पालोदा के है।

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि घटना के दौरान सरकारी वाहन पर पथराव, टायर जलाकर रोड जाम और पुलिस से धक्का-मुक्की जैसी गतिविधियों के कारण मामला दर्ज किया गया था।

ये वीडियो भी देखे

पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190, 132, 285, 308(2) बीएनएस और धारा 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत केस नंबर 37/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। बाकी आरोपियों की तलाश भी जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार जगह बदलते रहे लेकिन मुखबिर की सूचना पर चारों को पकड़ लिया गया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!