बांसवाड़ा, पालोदा: जाह्नवी पाटीदार हत्याकांड के विरोध में 23 मार्च को हाईवे जाम करने वालों के खिलाफ अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को लोहारिया थाना पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी शिशुपाल सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश उर्फ पप्पू गामोट 42वर्षीय, गटु उर्फ नरेश गामोट 51वर्षीय, रमेश भगोरा 30वर्षीय, और रवि माली 35वर्षीय शामिल हैं—सभी निवासी पालोदा के है।
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि घटना के दौरान सरकारी वाहन पर पथराव, टायर जलाकर रोड जाम और पुलिस से धक्का-मुक्की जैसी गतिविधियों के कारण मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190, 132, 285, 308(2) बीएनएस और धारा 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत केस नंबर 37/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। बाकी आरोपियों की तलाश भी जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार जगह बदलते रहे लेकिन मुखबिर की सूचना पर चारों को पकड़ लिया गया।