सीसी सड़क का घटिया निर्माण, अब डामर से पैचवर्क, ज़िम्मेदार चुप, गायत्री शक्तिपीठ सागवाडा से गोवाडी तक बनी सड़क का मामला



सागवाडा। क्षेत्र में विधानसभा चुनाव से पूर्व बनी सड़कों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। गायत्री शक्तिपीठ सागवाडा से गोवाडी तक बनी सड़क की  गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया जिससे वह जगह जगह से उखड़ गई। सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए उखडी सीसी सड़क पर डामर से पैचवर्क निकाला गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से सड़क उखड़ने के अजीब तर्क दिए जा रहे हैं

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में गायत्री शक्तिपीठ सागवाडा से गोवाडी तक सड़क इस निर्माण की घोषणा की थी। 

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दौरान

ये वीडियो भी देखे

गायत्री मंदिर के पास सीसी सड़क बनायी गई थी। जिसमें सफ़ेद गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। गलियाकोट मार्ग को यह सड़क सीधे डूंगरपुर सड़क से जोड़ती है। सड़क निर्माण के दौरान ही जहाँ सीसी सड़क चौड़ी की जा रही थी वो भाग भी धँस गया था। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क निर्माण में काली गिट्टी को मज़बूत मना गया है लेकिन यहाँ बनी सीसी सड़क सफ़ेद गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है जो सोफ स्टोन इस श्रेणी में आता है।

ऐसे में समय से पूर्व ही सड़क टूटने की बात विभागीय अधिकारियों के सामने रखी गई थी। सड़क निर्माण के दौरान हैं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता और एसडीएम को भी जानकारी दी गई थी। दोनों ही अधिकारियों ने जाँच की की बात कही थी लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं होने से घटिया सड़क का निर्माण किया गया। अब हालत यह है कि सड़क लगभग उखड़ चुकी है और उखड़ी हुई सड़क पर डामर से पैचवर्क निकाला गया है।

गायत्री शक्तिपीठ सागवाडा

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!