Banswara News : साल 2023 का रविवार को आखिरी दिन है। जिस दिन जिलेभर में जश्न का माहौल रहेगा। पुलिस भी लोगों के जश्न में सहयोग को तत्पर है लेकिन शराब पीकर जश्न मनाने वालों के लिए भी पुलिस ने अपना एक्शन प्लान बना लिया है। बांसवाड़ा पुलिस अलर्ट है शराब पीकर पार्टी करने और सड़कों पर नियम विरुद्ध चलने वालों के खिलाफ। एडिशनल एसपी कानसिंह भाटी ने कहा कि जहां जहां 31 दिसंबर के आयोजन हैं वहां सड़कों पर गश्त रहेगी। नाकेबंदी हर चौराहे पर रहेगी। कोई शराब पीकर पाया गया तो निश्चित ही पुलिस के डंडे पड़ेंगे। अपराध गंभीर होने पर गिरफ्तारी की जाएगी।
माउथ एनलाइजर से भी होगी जांच
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा चौराहे पर और सड़कों पर माउथ माउथ एनलाइजर के माध्यम से भी जांच करेगी ताकि शराब पी रखी है या नहीं इसका पता लगाया जा सके।
जहां जहां आयोजन वहां सख्त निर्देश
जिला पुलिस प्रशासन ने खासतौर शहर में जहां जहां 31st के आयोजन किए जा रहे है उसके अलावा होटल संचालकों को भी पाबंद कर दिया है कि शराब पार्टी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।