Banswara News : स्वरूपगंज (सिरोही) से रतलाम वाया बांसवाड़ा-डूंगरपुर नेशनल हाइवे -927 ए पर बांसवाड़ा से वजवाना 24 किलाेमीटर के टुकड़े काे 40 कराेड़ रुपए से नया बनाया जाएगा।
एनएच प्राेजेक्ट खंड उदयपुर ने वर्ष 2019 में 53 कराेड़ रुपए की लागत से इस टुकड़े काे तैयार किया था। जिसमें 47 कराेड़ रुपए सड़क निर्माण और 6 कराेड़ रुपए से कूपड़ा ओवरब्रिज बनाया था।
निर्माण इतना घटिया था कि पांच साल में ही सड़क पर हर 10 मीटर में गड्ढे हाे गए और कूपड़ा ओवरब्रिज बीच में से दरक गया।एनएच प्राेजेक्ट खंड उदयपुर के बांसवाड़ा कार्यालय द्वारा अब 24 किमी के हाइवे के इसी टुकड़े काे 40 कराेड़ रुपए से नया बनाया जाएगा।
इसमें कूपड़ा ब्रिज काे ब्लेक स्पाॅट से हटाने के लिए पुल के ऊपर और दाेनाें छाेर पर खंभे लगाकर राेशनी के लिए एलईडी मास्ट लगाएंगे। इसके अलावा कूपड़ा ब्रिज के नीचे जंक्शन की सड़क काे भी दुरुस्त कर लाइटिंग की जाएगी।
तलवाड़ा के दाेनाें तरफ 600 मीटर और 1400 मीटर यानी 2 किलाेमीटर के टुकड़ाें काे 10 मीटर तक चाैड़ा कर डबल राेड बनाई जाएगी।