सड़क हादसे में मौत दिखाकर बीमा क्लेम पाने की साजिश, बांसवाड़ा सल्लोपाट पुलिस ने किया खुलासा

Banswara Crime News : बांसवाड़ा सल्लोपाट क्षेत्र के झेर बड़ी गांव में नेशनल हाईवे पर मिली अज्ञात शव की पहचान के साथ चौंकाने वाली साजिश का खुलासा हुआ। खुद की मौत की झूठी कहानी रचकर बीमा क्लेम पाने के लिए मुख्य आरोपी ने एक भिखारी की हत्या करवाई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।

घटना का खुलासा:
1 दिसंबर को झेर बड़ी गांव में एक शव मिला था, जिसे ट्रक से कुचलकर मारा गया था। शव के पास मिले दस्तावेजों से मृतक को नरेंद्रसिंह रावत माना गया, लेकिन परिजनों ने शव पहचानने से इनकार कर दिया। पुलिस को शक होने पर जांच की गई और पता चला कि आरोपी नरेंद्रसिंह ने बीमा क्लेम पाने के लिए यह साजिश रची थी।

साजिश की कहानी:
नरेंद्रसिंह ने अपने दोस्त भैरूलाल और ट्रक चालक इब्राहीम की मदद से यह योजना बनाई। भैरूलाल ने एक भिखारी, तोफान बैरवा, को झांसा देकर बुलाया। फिर उसे शराब पिलाकर बेसुध कर दिया गया। इसके बाद ट्रक के नीचे कुचलकर उसकी हत्या की गई और दस्तावेज शव के पास छोड़ दिए गए ताकि यह नरेंद्रसिंह की मौत लगे।

पुलिस कार्रवाई:
जांच में भैरूलाल और इब्राहीम को गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य आरोपी नरेंद्रसिंह की तलाश जारी है। घटना के पीछे बीमा क्लेम का मकसद और आरोपियों की चालाकी ने सभी को चौंका दिया है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!