Dungarpur News : जैन समाज की ओर से रविवार को शहर के लक्ष्मण मैदान पर जैन प्रीमियर लीग (जेपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। 8 दिवसीय 20 – 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में जैन समाज की 8 टीमें भाग ले रही है।
जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुबोध सरैया ने बताया कि जैन समाज की खेल प्रतिभाओं को मंच देने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जैन नवयुवक मंडल की ओर से हर साल जेपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इसी के तहत आज रविवार को शहर के लक्ष्मण मैदान पर आसपुर तहसीलदार उज्ज्वल जैन के मुख्य आतिथ्य में जैन प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया। भगवान महावीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता शुरू हुई।
सरैया ने प्रतियोगिता में खेलने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी। इसके बाद अतिथियों ने पिच पर बल्ले से शॉट लगाकर प्रतियोगिता का आगाज किया। उद्घाटन मैच धनपाल रॉयल्स और वरदान वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। 8 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों को खरीदा गया। वहीं, मैदान में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।