बांसवाड़ा। जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सोमवार को बड़ा अभियान चलाया। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए 244 पुलिस जवानों की 56 टीमें बनाई गईं। इन टीमों ने 327 स्थानों पर दबिश देकर कुल 220 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में स्थाई वारंटी, शराब तस्कर, नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी और धोखाधड़ी मामले में वांछित 10 हजार रुपए का ईनामी अपराधी भी शामिल है।
थानावार गिरफ्तारी आंकड़े:
आनंदपुरी – 27, भूंगड़ा – 27, गढ़ी – 18, मोटागांव – 18, कोतवाली – 11, राजतालाब – 12, आंबापुरा – 11, कलिंजरा – 11, अरथूना – 10, सदर थाना – 9, लोहारिया – 8, सज्जनगढ़ – 8, कुशलगढ़ – 7, पाटन – 5, खमेरा – 5, घाटोल – 3, कसारवाड़ी – 13, दानपुर – 13
इस विशेष ऑपरेशन से पुलिस ने अपराधियों में खौफ पैदा किया है और आमजन को राहत पहुंचाई है।