Banswara Police Action: 24 घंटे में 220 अपराधी गिरफ्तार, 56 टीमें उतरीं अभियान में

बांसवाड़ा। जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सोमवार को बड़ा अभियान चलाया। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए 244 पुलिस जवानों की 56 टीमें बनाई गईं। इन टीमों ने 327 स्थानों पर दबिश देकर कुल 220 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में स्थाई वारंटी, शराब तस्कर, नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी और धोखाधड़ी मामले में वांछित 10 हजार रुपए का ईनामी अपराधी भी शामिल है।

थानावार गिरफ्तारी आंकड़े:

आनंदपुरी – 27, भूंगड़ा – 27, गढ़ी – 18, मोटागांव – 18, कोतवाली – 11, राजतालाब – 12, आंबापुरा – 11, कलिंजरा – 11, अरथूना – 10, सदर थाना – 9, लोहारिया – 8, सज्जनगढ़ – 8, कुशलगढ़ – 7, पाटन – 5, खमेरा – 5, घाटोल – 3, कसारवाड़ी – 13, दानपुर – 13

इस विशेष ऑपरेशन से पुलिस ने अपराधियों में खौफ पैदा किया है और आमजन को राहत पहुंचाई है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!