GGTU Banswara : नए साल 2025 से पहले गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा ने स्नातकोत्तर उपाधि अर्जित, जेआरएफ नेट कर चुके और शोध कार्य में अभिरूचि, योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों पीएचडी का तोहफा दिया है।
रविवार को प्रवेश की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। 14 विषयों की 70 सीटों का चयन किया जाएगा। इन सीटों पर जेआरएफ व नेट क्वालीफाई विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। खास बात ये है कि प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। नेट स्कोर और इंटरव्यू को चयन का आधार रखा है। 1 से 31 जनवरी तक कर इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। डेटा करेक्शन 1 से 7 फरवरी तक होगा।
कुलपति प्रो. केशव सिंह ठाकुर ने बताया की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने उच्च शिक्षा में शोध मानक निर्धारित करने समय-समय पर आदेश, परिपत्र, अधिसूचनाएं जारी की हैं। नए निर्देशों के तहत अब केवल जेआरएफ नेट कर चुके योग्यताधारी ही पीएचडी में प्रवेश ले सकेंगे। निदेशक शोध प्रो. अलका रस्तोगी ने बताया कि इच्छुक शोधार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.ggtuexam.com से पूरी जानकारी ले सकते हैं।
नेट स्कोर के 70 प्रतिशत और इंटरव्यू के 30 अंक आधार कुल 100 अंक की मेरिट बनेगी।
किस विषय में कितनी सीटें
हिंदी में 7, संस्कृत में 1, भूगोल में 6, राजनीति विज्ञान में 3, समाजशास्त्र में 12, गृहविज्ञान में 4, केमिस्ट्री में 8, बॉटनी में 11, फिजिक्स में 4, मैथमेटिक्स में 2, मैनेजमेंट में 1, एबीएसटी में 4, विधि में 3, एजुकेशन में 4 सीट हैं।