Banswara News: डिप्टी एसपी के पैर छूते नजर आए भाजपा विधायक, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप



बांसवाड़ा/गढ़ी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक कैलाश मीणा ने शनिवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। थाने के बाहर धरना देते हुए वे खुद डिप्टी एसपी सुदर्शन पालीवाल के सामने हाथ जोड़ते हुए उनके पैर छूते नजर आए, ताकि वे जनता के मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई करें।

पुलिस पर दलालों से मिलीभगत के आरोप

विधायक मीणा का कहना है कि गढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस आम जनता की नहीं, बल्कि दलालों और माफियाओं की सुनती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीआई (थानाधिकारी) खनन और भूमि माफियाओं से पैसे लेकर काम कर रहा है, जिससे आदिवासी और गरीब वर्ग पीड़ित हो रहा है।

BJP विधायक कैलाश मीणा पुलिस विवाद

ये वीडियो भी देखे

थाने के बाहर दिया धरना

धरने के दौरान विधायक ने कहा कि थाने में भूमाफिया और एजेंटों को बैठाया जाता है, लेकिन पीड़ितों की सुनवाई नहीं होती। उन्होंने दो मामलों का हवाला दिया जिसमें थाने में रिपोर्ट देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

  1. परतापुर कस्बे की ज़मीन विवाद की शिकायत – पीड़ित के कहने पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

  2. मोर गांव का भूमि विवाद – वर्षों पुराना मामला अभी भी लंबित है।

BJP विधायक कैलाश मीणा पुलिस विवाद

पुराने मामलों में भी कार्रवाई नहीं

कैलाश मीणा ने बताया कि 2022 में एक वृद्धा की मृत्यु के बाद उसकी ज़मीन किसी दलाल के जरिए किसी अन्य को बेच दी गई, जबकि महिला की मृत्यु दो साल पहले हो चुकी थी। इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि पीड़ित को ही थाने में बैठा दिया गया।

युवती और युवक की संदिग्ध मौत पर भी कार्रवाई नहीं

हाल ही में गढ़ी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के पोते और एक युवती का शव गेमन पुल के पास पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

डिप्टी एसपी ने दिए कार्रवाई के संकेत

धरने की सूचना मिलने पर डिप्टी एसपी सुदर्शन पालीवाल मौके पर पहुंचे और विधायक से चर्चा कर आश्वासन दिया कि मामलों की जांच निष्पक्ष रूप से होगी। उन्होंने मांगी गई जानकारी भी तत्काल उपलब्ध कराई।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!