Banswara News : चार साल में 240 से 67 बच्चे रह गए, 1 कमरे में 8 कक्षाएं पढ़ा रहीं शिक्षिका

Banswara News : बांसवाड़ा शहर के चंद्रपोल गेट स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाल मंदिर की हालत बेहद दयनीय है। कभी यहां 240 बच्चे पढ़ते थे, लेकिन चार साल में घटकर अब सिर्फ 67 छात्र ही बचे हैं।

स्कूल में सिर्फ एक शिक्षिका नयनबाला खांट हैं, जिन्हें मजबूरी में कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को एक ही कमरे में पढ़ाना पड़ रहा है। भवन का ऊपरी हिस्सा जर्जर और काई से ढका हुआ है, जिस पर ताले जड़े हुए हैं। सात कमरों में से तीन पूरी तरह खतरनाक स्थिति में हैं।

वर्ष 2010 में दीवार ढहने से दो लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से भवन को खतरनाक घोषित किया गया। वर्तमान में केवल दो कमरे पढ़ाई के काम आ रहे हैं, एक कमरा पीटीआई का ऑफिस और एक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए है।

अभिभावक अब अपने बच्चों को यहां पढ़ाने से कतराने लगे हैं। पिछले महीने ही 12 छात्रों की टीसी कटवाई गई। वर्तमान में कक्षा 1 से 5 तक 25 और 6 से 8 तक 42 छात्र नामांकित हैं, लेकिन उनकी उपस्थिति बेहद कम रहती है।

यह हालात न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं, बल्कि बच्चों के भविष्य को भी अंधकारमय बना रहे हैं।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!