बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के चिकली तेजा गांव में 19 वर्षीय युवती का शव सोमवार को घर के पास कुएं में मिला। मृतका 12वीं कक्षा की छात्रा थी और पिछले चार दिनों से लापता थी। परिजनों ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने की बात को लेकर काफी तनाव में थी।
4 दिन से थी लापता
परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि बेटी कृष्णा पारगी 26 सितंबर की शाम से घर से गायब थी। परिवार ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह गांव के कुएं में उसका शव मिला।
सोशल मीडिया को लेकर थी परेशान
परिजनों का कहना है कि युवती सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने की चर्चा से परेशान थी। उन्हें आशंका है कि यही कारण रहा कि उसने खुदकुशी का कदम उठाया। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वास्तव में फोटो शेयर हुए थे या सिर्फ आशंका थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
एएसआई कल्याण सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया से जुड़े पहलुओं की भी जांच कर रही है।