डूंगरपुर/जिला स्तरीय महिला समाधान समिति एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जिला कार्यदल समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
बेटियों से संवाद करेंगे कलेक्टर : बैठक में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की प्रगति वन स्टॉप सेंटर, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की गई. वहीं जनवरी माह में कॉफ़ी विद कलेक्टर कार्यक्रम के तहत होनहार बेटियों से संवाद करने का निर्णय लिया गया .
वाचार अपनाने पर जोर दिया : बैठक में जिला कलक्टर ने योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान बहुत बड़ा सामजिक बदलाव का माध्यम बन रहा है. इसमें निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नवाचार अपनाने पर जोर दिया.
जनवरी माह में होगा कार्यक्रम : इसी कड़ी में जिले में कॉफी विद कलक्टर शुरू किया जा रहा है. इसके तहत जनवरी माह में जिले की होनहार बेटियों के साथ जिला कलक्टर संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम को कॉफी विद कलक्टर नाम दिया गया है.
यह मिलेगी मदद : इससे बेटियों की झिझक दूर करने, उन्हें जीवन में बडे़ लक्ष्य निर्धारित करने और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के विरोध में आवाज उठाने तथा समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ गरीमामय जीवन जीने का वातावरण तैयार करने में मदद मिलेगी.
यह रहें उपस्थित : बैठक में सीएमएचओ महिला सुरक्षा सलाह केंद्र, वन स्टॉप सेंटर, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र प्रबंधक, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डॉ. अलंकार गुप्ता, महिला अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर,डूंगरपुर अशोक शर्मा, डीडी आईसीडीएस पंकज द्विवेदी, गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.