डूंगरपुर। जिले के चितरी थाना क्षेत्र के गांव में बदमाशों के आतंक से परेशान लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। चितरी में वाहन पार्किंग को लेकर शुक्रवार को हुए विवाद में बदमाशों ने ट्रैक्टर ड्राइवर पर हमला कर दिया। इसको लेकर बदमाशों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों ने प्रदर्शन किया और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
अनिल मोची (34) पुत्र मगनलाल मोची निवासी सागवाड़ा हाल बडगी आशापुर ने बताया कि वह बडगी में गाड़ियों की सीट कवर का काम करता है। दुकान चिखली रोड पर मज्जिद के पास है। दुकान और मज्जिद के बीच में एक रास्ता है, जो पीछे आरा मशीन बस्ती में जाता है। गांव के ही कुछ बदमाश अपनी गाड़ियों को बीच सड़क पर खड़ा कर देते हैं, जिसके कारण रास्ता बंद हो जाता है।
उनसे गाड़िया हटाने के लिए कहने पर लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करने लग जाते है। शुक्रवार शाम के समय वह दुकान पर सीट कवर का काम कर रहा था। इस दौरान बदमाशों ने गाड़ियां सड़क पर खड़ी दी। उसी समय एक ट्रैक्टर आया तो युवकों से गाड़िया हटाने के लिए कहा, लेकिन युवकों ने गाड़िया नही हटाई और झगड़ा करते हुए मारपीट करने लगे।
पीड़ित ने बताया कि हुसैन पुत्र सद्दुखान निवासी चितरी, मोईन खान और वाजीद पुत्र जाहीद खान व फैजल खान समेत 10-12 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। मामले में पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद भी युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर शनिवार को गांव के लोग इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करते हुए एसडीएम गलियाकोट को ज्ञापन दिया। लोगों ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी है। थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि एसटी-एससी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।