डूंगरपुर/मार्बल से भरा ट्रॉला डिवाइडर तोड़कर, दूसरी लेन में जा रहे ट्रॉला से भिड़ गया। हादसे में एक ट्रॉला ड्राइवर की मौत हो गई। उसका शव केबिन में फंस गया, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। हादसा डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 48 पर बरोठी गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा निवासी प्रेमराज पुत्र छोटूलाल माली हिम्मतनगर से ट्रॉला में लाल मिट्टी भरकर उदयपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बरोठी गांव में होटल जय भवानी के सामने उदयपुर की और से मार्बल लेकर आ रहा ट्रॉला डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में आया और प्रेमराज के ट्रॉला में घूस गया। हादसे में प्रेमराज की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव केबिन में फंस गया।
हादसे की सूचना मिलने पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी मौके पर पहुंचे। क्रेन और जेसीबी की मदद से दोनों ट्रॉलों को अलग-अलग किया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे प्रेमराज के शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की कारवाई हो सकेगी।
मार्बल ट्रॉला के ड्राइवर बारापाल निवासी भेरूलाल और क्लीनर रमेश को इलाज के लिए बिछीवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालात गंभीर होने से दोनों को डूंगरपुर रेफर किया गया है। जहां जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।